-
Advertisement
हिमाचल में समलैंगिक विवाहः ऊना के युवक ने रचाई उत्तराखंड के युवक से शादी, 6 माह बाद खुला राज
ऊना। हिमाचल में एक अनोखी शादी हुई है। आप ने लड़का-लड़की की शादी के बारे में सुना होगा पर ऊना में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है। एक लड़का ऊना शहर का रहने वाला है जबकि दूसरा उत्तराखंड का है। हालांकि दोनों की शादी को छह माह बीत चुके हैं और मामले का खुलासा सोमवार रात्रि को हुआ। उत्तराखंड के युवक का चेहरा युवती की तरह होने के चलते किसी को शक भी नहीं हुआ। जब बात आस पड़ोस तक पहुंची और हंगामा हुआ और दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार ऊना शहर के युवक का छोटे भाई के अलावा इस दुनिया में कोई नहीं है। करीब डेढ़ वर्ष पहले ऊना शहर के एक युवक की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। बातों का सिलसिला बढ़़ऩे लगा और दोनों में प्यार हो गया। ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसले किया और करीब छह माह पहले दिल्ली के एक मंदिर में दोनों शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उत्तराखंड का युवक ऊना रहने के लिए आया। लेकिन छोटे भाई को दोनों पर शक हो गया। उसने भाई से शादी करने की बात की तो मामले का खुलासा हुआ। इसी बात को लेकर सोमवार रात्रि कुछ हंगामा भी हुआ और इसके बाद दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए। साथ ही पार्षद भी पुलिस चौकी ऊना पहुंचे। जहां पर पुलिस ने उतराखंड के युवक के परिजनों को ऊना बुलाया है। उधर, चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह का कहना है कि दोनों युवक साथ में रहने की बात कर रहे है। उत्तराखंड के युवक के परिजनों को बुलाया गया है, जिसके बाद ही अगामी निर्णय लिया जाएगा। जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश में समलैंगिक विवाह के मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page