-
Advertisement
एलपीजी का नया कनेक्शन लेने का झंझट हुआ खत्म, अब ऐसे मिलेगी ये सुविधा-पढ़े डिटेल
गैस क्नेक्शन लेने के लिए अब लंबा झंझट खत्म हो गया है। पहले एलपीजी कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ होना चाहिए थाए तभी आपको कनेक्शन मिल सकता था। लेकिन अब नए नियमों के चलते ये मुश्किल भी आसान हो गई हैं। नए नियमों के तहत अगर आपके परिवार में किसी के भी पास (Gas Connection) गैस कनेक्शन है तो आपको भी गैस कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी तरह का एड्रेस प्रूफ (Address Proof) देने की जरूरत नहीं होगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक इसका फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत भी उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नए लुक वाले सिलेंडर को देख चल जाएगा पता कितनी गैस बची,कितनी हो गई खर्च
नई सुविधा के तहत अगर परिवार में माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो, परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा उठा सकते हैं। बस इस पते को वेरिफाई करवाना होगा। परिवार में जिस तेल मार्केटिंग कंपनी का गैस सिलेंडर आता है, उसकी गैस एजेंसी में जाना होगा और मूल गैस कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज देने होंगे। वेरिफिकेशन (Verification) के बाद नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इसमें इस बात की भी सुविधा है कि मूल गैस कनेक्शन पर जो सब्सिडी मिलती है, इसी आधार पर लिए गए दूसरे कनेक्शन पर भी सब्सिडी का फायदा मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत भी ऐसे गैस कनेक्शन बुक किए जा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group