-
Advertisement
सोलनः #Facebook पर युवती से हुई दोस्ती, शादी को बनाने लगा दबाव- FIR
दयाराम कश्यप/सोलन। सोशल साइट (Social Site) पर दोस्ती को शादी में बदलने की कोशिश युवक को महंगी पड़ गई। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस (Police) में करके कार्रवाई करने की मांग की है। मामला जिले के अर्की क्षेत्र का है। जहां युवक द्वारा युवती पर बार-बार शादी करने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन युवती हमेशा ही इससे इंकार करती रही। इसके बाद अब ये मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी रमेश शर्मा (DSP Ramesh Sharma) ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: #Facebook के जरिए परवान चढ़ा प्यार: प्रेमी से मिलने पंजाब से उत्तराखंड पहुंच गई नाबालिग
डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि एक लड़का फेसबुक के माध्यम से इसके संपर्क में आया, उसके बाद उसने फेसबुक (#Facebook) से इसका फोन नंबर लेकर इससे संपर्क करना शुरू कर दिया। यह उससे औपचारिक बातचीत ही करती थी, लेकिन वह इससे शादी करने के लिए कहने लगा। इसने उससे शादी करने को साफतौर पर मना कर दिया था और उसके बाद इसने उसकी फोन कॉल उठानी भी बंद कर दी, जिसके बाद एसएमएस (SMS) भेज कर इसे जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि यह इसे जान से मारकर खुद भी आत्महत्या (Suicide) कर लेगा। इसके बाद युवक की रिश्तेदार ने युवती को फोन करके बताया कि युवक व उसकी मम्मी इसके घर पर शादी की बात करने आ रहे हैं। इसने उसे कहा कि यहां आने की जरूरत नहीं है। वह युवक से शादी नहीं करना चाहती। फिर यह व इसकी माता अर्की में गए जहां पर कि युवक के पापा, युवक व उसकी मां आए हुए थे। जब इसने उसे शादी करने से मना किया तो वहां पर युवक इसे गाली गलौच तथा धमकियां देने लगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…