-
Advertisement
हिमाचल: आंगनबाड़ी केंद्र में एल्बेंडाजोल खिलाते ही बच्ची की गई जान
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में बीते रोज बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पालमपुर के भवारना में एल्बेंडाजोल (Albendazole) खिलाने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। दवा पिलाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:चंबा.. सर्द मौसम में दो परिवारों का जला आशियाना, लाखों का नुकसान
यह घटना भवारना (Bhawarna) के साथ लगती बारी पंचायत के चंजेहड़ आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi center) में यह घटना हुई। बता दें कि सोमवार को पूरे प्रदेश में हर आंगनबाड़ी व स्कूलों में बच्चों के पेट के कीड़े मारने की दवाई (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई थी। इसी कड़ी में चंजेहड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में भी दवाई खिलाई जा रही थी। इस दौरान बच्ची दवा ना पीने की जिद करने लगी। जिसके बाद बच्ची की मां भी उसे दवा पिलाने लगी। बच्ची को जबरदस्ती दवा पिलाई गई, जिसके बाद बच्ची ने दवाई पीते ही उल्टी कर दी। बताया जा रहा है कि दवाई पिलाने के दौरान बच्ची रो रही थी। दवाई पीते ही बच्ची एक दम से चुप हो गई। जिसके बाद बच्ची को सिविल हॉस्पिटल भवारना में उपचार के लिए ले जाया गया। परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ
वहीं जानकारी देते हुए सिविल हॉस्पिटल भवारना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुणा ने बताया कि जब इस बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसकी धड़कन ना होने के कारण वह ब्रॉड डेड ही थी। तमाम कोशिशों के उपरांत उसका सीपीआर भी किया गया, लेकिन वो रिवाइव नहीं हो पाई। इस बारे में सीएमओ धर्मशाला डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की है।
उल्टी का कुछ अंश फेफड़ों में जाने से हुई बच्ची की मौत
भवारना में एल्बेंडाजोल दवाई खिलाने से बच्ची की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। बच्ची की मौत उल्टी का कुछ अंश फेफड़े में जाने से हुई है। बच्ची की मौत मामले में विभागीय टीम ने जांच पूरी कर ली है। कांगड़ा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी की जांच टीम ने पाया है कि बच्ची की मौत के लिए ना तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती थी और ना दवाई में कोई खराबी। दवाई पिलाते वक्त हुई उल्टी का कुछ भाग श्वास नली से फेफड़ों में चला गया था। जिसके चलते बच्ची की तबीयत खराब हुई, जिससे उसकी मौत हो गई।