-
Advertisement
वैलेंसिया हंसते-गाते कर रही थी डांस, अचानक गिरी और मौत
मौत (Death) कब आए पता नहीं चलता। जीवन (Life) जब तक रहता है आदमी हर कदम पर मूहूर्त देखता है। केवल मौत ही एक ऐसी चीज है जो मुहूर्त नहीं देखती। अब नाचते-नाचते मरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी घटनाओं के पीछे मुख्यतः हार्ट अटैक को ही कारण माना जा रहा है। कुछ भी हो ऐसी घटनाएं दुखद हैं।
यह भी पढ़ें- वोट ना देने पर कटेंगे 350 रुपए, जानिए इस मैसेज की सच्चाई
ऐसा ही एक मामला अमेरिका में भी सामने आया है। जहां एक 25 साल की युवती स्टेज पर डांस के लिए अपनी परफार्मेंस दे रही थी और अचानक गिर पड़ीं। यह कार्यक्रम 12 सितंबर को था। जब यह डांसर गिर गई तो उसे आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचा दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अफसोस डॉक्टरों (Doctors) ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम वलेंसिया प्राइम (Valencia Prime) है। 12 सितंबर को वह स्टेज पर अपनी परफार्मेंस (Performance) दे रही थी। अब उसका आखिरी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि वह हंसते-गाते हुए डांस कर रही है। लेकिन कुछ देर में ही उसकी मौत हो जाती है। उसकी मौत से उसके फैंस बहुत मायूस हैं। उनका कहना है कि वह एक उभरती हुई स्टार थी। उसकी कमी हमेशा ही खलेगी। कम्युनिटी ने उसके परिवार की मदद के लिए अभी तक नौ लाख रुपए भी जुटा लिए हैं।