-
Advertisement
लड़की को वृद्धाश्रम में मिला 80 साल का बूढ़ा, हो गया प्यार,अब रचाने जा रही शादी
Shocking News : सच में प्यार अंधा होता है,जो ना उम्र देखता है ना ही मजहब, बस हो जाता है। अगर किसी (35 Year Old Girl) 35 साल की लड़की को 80 साल के बूढ़े के साथ प्यार (Love) हो जाए तो ये बात सच ही लगती है। ऐसा ही हुआ है एक लडकी को जिसे वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग से प्यार हो गया,वह उसे घर ले जा रही है और उसके साथ शादी करने जा रही है। लडकी जमकर ट्रोल हो रही है पर वह उन सब बातों से बेफ्रिक है।
अधेड़ उम्र के मर्द ही पसंद आते हैं
दरअसल ये मामला अमेरिका (America) का है, द सन की रिपोर्ट के अनुसार 35 साल की टिफनी गुड टाइम (Tiffany Good Time) का टिक टॉक अकाउंट है जिसपर वो अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। टिक टॉक पर वो अपने रिलेशनशिप के बारे में भी खूब बताती हैं। टिफनी विस्कॉन्सिन (Wisconsin) की रहने वाली हैं, उन्हें अपने पिता की उम्र के एक शख्स से प्यार हो चुका है, एक वीडियो में टिफनी ने बताया है कि उन्हें अधेड़ उम्र के मर्द ही पसंद आते हैं।
टिफनी का परिवार खुश नहीं
टिफनी कुछ समय पहले एक वृद्धाश्रम (Old Age Home) गई थीं जहां पर उन्हें एक 80 साल के बुजुर्ग मिले। उन्हें वो इतने पसंद आए कि धीरे-धीरे वो उनके करीब जाने लगीं और फिर साथ घर ले आई। दोनों साथ में ही एक घर में रहने लगे और अब जल्द ही वो शादी भी करने जा रहे हैं। लड़की के इस फैसले से उनका परिवार खुश नहीं हैं, पर वह इन बातों की परवाह किए बगैर अपने फैसले पर अडिग है।
उन्हें 20 साल का महसूस करवाती हैं
टिफनी ने स्वयं एक वीडियो में बताया कि वो बुजुर्गों का साथ इस वजह से पसंद करती हैं, क्योंकि वो उन्हें 20 साल का महसूस करवाती हैं। बहुत सारे लोग उन्हें ट्रोल (Trolling) कर रहे है।, कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि टिफनी उस शख्स के पास सिर्फ पैसों की वजह से है। कुछ लोग उसकी सपोर्ट में भी खडे दिख रहे हैं।
-पंकज शर्मा