-
Advertisement
हमीरपुर में एचआरटीसी की चलती बस से नीचे गिरी युवती, गई जान
हमीरपुर जिला के तहत अवाह देवी में एक दर्दनाक हादसा (Accident)हुआ है। यहां पर अवाहदेवी से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी की चलती बस ( HRTC Bus) से एक युवती नीचे गिर गई। बस से गिरने के कारण युवती के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित( Death) कर दिया। सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस( Avahadevi Police)भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
सुबह आठ बजे हुआ हादसा, टिहरी तक का टिकट लिया था युवती ने
एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो (Hamirpur Depot) की एक बस( एचपी 67- 5124 ) आज सुबह अवाहदेवी से वाया छतरुडू हमीरपुर आ रही थी। यह बस सुबह 8 बजे अवाहदेवी से चली और सरकाघाट चौक पर 22 वर्षीय युवती पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी इस बस में सवार हुई, उसने टिहरी तक का टिकट लिया था। अभी बस अवाहदेवी से महज डेढ़ सौ मीटर दूर ही चली थी कि चलती बस का पिछला दरवाजा अचानक खुल गया और पूनम नीचे गिर गई। बस से पूनम के गिरते ही यात्रियों ने शोर मचाया, तो चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई।
यह भी पढ़े:घुमारवीं में खाई में गिरी कारः बेटे की मौत -पिता गंभीर, दंगल देख कर लौट रहे थे दोनों
बस से गिरने का कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे तुरंत टौणी देवी अस्पताल( Tauni Devi Hospital) ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस ड्राइवर व कंडक्टर भी यात्रियों के साथ ही अस्पताल पहुंच गए थे। हादसे का पता चलते ही एचआरटीसी के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सिविल अस्पताल टौणी देवी सिविल अस्पताल में मौजूद पूनम की मां विमला, ताया विशाल, बहन ईशा और पूजा ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ सवा आठ बजे अवाहदेवी बस अड्डे से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को इस बारे सूचित कर दिया है। एक्सीडेंट स्पॉट सरकाघाट पुलिस स्टेशन के तहत आता है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सरकाघाट में होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group