-
Advertisement

लड़की की हिम्मत को सलाम, इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई-देखें Video
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में बहुत कुछ नहीं है, लेकिन इसे देखकर आप हैरान जरूर हो जाएंगे। आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर यह रील क्यों बनाई है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो में सफर करते हुए (Traveling In The Metro) फोन का कैमरा ऑन करती है। इसके बाद फोन को सेट करती है और कोई (Dance) डांस या एक्टिंग नहीं करती है है, बल्कि वहां से भागने लगती है। मेट्रो में बैठे दूसरे लोग कभी उसे देखते हैं तो कभी कैमरे (Camera) को। वह भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर लड़की क्या कर रही है। जब उन्हें समझ आता है तो वह हंसने लगते हैं। चूंकि, लडकी ने ये सब कुछ रील (Reel) बनाने के लिए किया था।
यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @khushivideos1m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो (Video) पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, एक शख्स ने लिखा है कि मौत आ जाए, लेकिन इतना कॉन्फिडेंस न आए। दूसरे ने लिखा. लड़की की हिम्मत को सलाम है, इसको इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई।
-पंकज शर्मा