-
Advertisement
हिमाचली लोक संस्कृति की झलक
मंडी। जिला मंडी के देव संस्कृति सदन (Dev Sanskriti Sadan) में आने वाले तीन दिनों तक हिमाचली लोक संस्कृति (Himachali folk culture ) की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें प्रदेश भर के 32 कॉलेजों के 420 प्रतिभागी फोक और क्लासिक डांस में अपना जौहर दिखाएंगे।
शुक्रवार को मंडी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के तहत यूथ फेस्टिवल डांस कांपिटीशन ग्रुप तीन का शुभारंभ किया गया। लगभग 25 वर्षों के बाद आयोजित करवाई जा रही इस प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ सरदार पटेल युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर देवदत्त शर्मा ने किया। यह प्रतियोगिता आने वाले 4 दिसंबर तक जारी रहेगी।
शुभारंभ मौके पर सरदार पटेल युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर देवदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक विधाओं के संवर्धन और हिमाचली संस्कृति को आने वाले लंबे समय तक सहेजने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस प्रकार के कार्यक्रमों को मेन स्ट्रीम में जोड़ा गया है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होगा।
वहीं वल्लभ कॉलेज मंडी के प्राचार्य डॉक्टर वाईपी शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को एक दूसरे की संस्कृति को नजदीक से समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इसमें हिमाचल के फोक और क्लासिकल नृत्य (classical dance) की झलक देखने को मिलेगी।