-
Advertisement
हिमाचल में बिना बिल के कारोबारी के पास पकड़ा लाखों का सोना, ठोका जुर्माना
करसोग। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक कारोबारी के पास से लाखों का सोना (Gold) बरामद हुआ है। यह सारा सोना बिना बिल (Without Bill) के था। मामला करसोग से सामने आया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने कारोबारी को भारी भरकम जुर्माना लगाया (Fined) है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर बाद चैकिंग पर निकली थी। इसी दौरान करसोग की तरफ आ रही एक बस को चैकिंग के रोका गया। जब बस में चेकिंग की गई तो एक व्यक्ति टीम को देख कर हड़बड़ा गया। इस पर विभाग की टीम को शक हुआ और व्यक्ति की तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें:मंडी में नौकरी हासिल करने के लिए बनवाया जाली प्रमाण पत्र
तलाशी के दौरान कारोबारी के बैग में 225 ग्राम सोना बरामद हुआ। टीम ने कारोबारी से सोने का बिल दिखाने को कहा, लेकिन कारोबारी सोने से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। विभाग की टीम ने मौके पर ही सोने की मार्कीट वैल्यू निकाली। यह वैल्यू 1085100 रुपए आंकी गई। इसके आधार पर कारोबारी से 65100 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त रैडीमेड के तौर पर भी कारोबारी को 18 हजार का जुर्माना किया गया। टीम में राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) करसोग सर्कल के सहायक आयुक्त मनोज घारू, एएसटीईओ नूतन ठाकुर, जितेंद्र राठौर व कुंदी राम शामिल थे। सहायक आयुक्त मनोज घारू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग का ये अभियान आगे भी इसी तरह से चलता रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…