-
Advertisement
3 करोड़ 6 लाख 66 हजार रुपए का सोना और 74298.234 लीटर अवैध शराब जब्त
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव का समय चला हुआ है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (Himachal Pradesh Police Department) पूरी तरह से चौकस है। नशा तस्करों और स्मगलरों पर पैनी नजर रखी जा रही है। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 8 लाख 11 हजार पांच सौ रुपए की नकदी जबकि लगभग 1,66, 535 रुपए मूल्य की 1095.800 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अब तक 21 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपए की नकदी जब्त
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग (Income tax department) द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान लगभग दो करोड़ 51 लाख 6 हजार 7 सौ रुपए की नकदी तथा 3 करोड़ 6 लाख 66 हजार 13 रुपए मूल्य का सोनाध्आभूषण जब्त किए गए हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 23 लाख 48 हजार 329 रुपए मूल्य की 74298.234 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई। अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 28 करोड़ 19 लाख 48 हज़ार 283 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ (cash, drugs) आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है।