-
Advertisement
Himachal: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, मिलेगा एरियर
Arrears: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सियासी संकट टलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों-पेशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों (Employees and Pensioners) के लिए खुशखबरी है। सुख सरकार ने रेगुलर सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर (Arrears) के भुगतान का फैसला लिया है। साथ ही कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2022 से DA की बकाया राशि का भी भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है।
संशोधित वेतनमान के कुल एरियर का 1.5 फीसदी मार्च और तीन फीसदी भुगतान वार्षिक रूप से वित्तीय वर्ष 2024 में किया जाएगा जो प्रति माह कुल बकाया का 0.25 फीसदी की दर से वितरित किया जाएगा। संशोधित वेतनमान का एरियर वेतन-पेंशन के साथ मासिक रूप से वितरित किया जाएगा। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेगुलर सरकारी कर्मचारियों के वेतन के साथ महंगाई भत्ते का बकाया 1.5 फीसदी की मासिक दर से वितरित किया जाएगा।
-लेखराज