-
Advertisement
कालका-सोलन ट्रैक पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल, कल दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
शिमला। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (UNESCO Heritage Kalka Shimla Rail Track ) पर रविवार को मालगाड़ी चलाने का ट्रायल सफल रहा। अब सोमवार को इसी ट्रैक एक स्पेशल ट्रेन (Special Train Will Run) कालका से सोलन आएगी। अगर सब-कुछ ठीक रहा तो 20 सितंबर से कालका-शिमला ट्रैक बहाल हो सकता है। हिमाचल पर बरसी कुदरती आपदा (Himachal Pradesh Rain Diasater) के बाद बीते 67 दिन से यह ट्रैक मरम्मत के लिए बंद था।
मालगाड़ी के जरिये कालका से सोलन तक का ट्रायल रविवार को किया गया है। यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। सोमवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में रेलवे के तकनीकी और कई बड़े अधिकारियों की टीम भी होगी। यह टीम ट्रैक का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौपेंगी। इसके बाद 20 से कुछ ट्रेनें कालका से सलोगड़ा (Kalka To Salogda Station) रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएंगी। नैरोगेज रेललाइन पर इससे पहले रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था। अब दूसरे चरण में ट्रेन चलाने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े:आखिरकार 10 दिन बाद खुला शिमला-किन्नौर का रास्ता, बागवान खुश
सलोगड़ा तक का ट्रैक दुरुस्त
रेलवे ने सलोगड़ा तक ट्रैक लगभग ठीक कर दिया है। अब तीसरे चरण में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश के बाद ट्रैक को हुए नुकसान का जायजा पहले भी डीआरएम अंबाला ले चुके है। अब सोलन तक ट्रैक ठीक होने के बाद फिर ट्रैक का मुआयना करेंगे। इस दौरान सोलन तक स्पेशल ट्रेन में आएंगे।