- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टाफ और मदद करने वालों को हर कोई सलाम कर रहा है। गूगल ने भी अपने ही अंदाज से इन सभी को धन्यवाद कहा है। कोरोना को लेकर गूगल ने दूसरी बार डूडल (Doodle) बनाया है। इस बार गूगल (Google) ने कोरोना से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों के लिए डूडल के साथ एक वीडियो भी बनाया है। इस खास वीडियो के माध्यम से सभी डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टाफ का कोरोना से चल रही जंग में 24 घंटे तैनात रहने के लिए शुक्रिया कहा गया है साथ ही लोगों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को बारे में भी बताया गया है।
गूगल के इस वीडियो में अलग-अलग डॉक्टर लोगों को सलाह देते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ‘यह समय है, एक देश के रूप में एकजुट होने का, शांत रहने का। आपके परिवार और देश का बचाव सिर्फ आपके हाथ में है। इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मदद की चीजों का इस्तेमाल वहां किया जाए जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, जैसे मास्क और सैनिटाइजर।’
इससे पहले गूगल ने अपने खास डूडल से लोगों को कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में बताया था जिसमें, 40 सेकेंड तक हाथ को धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, हाथ को चेहरे से टच न करना जैसे उपाय शामिल थे। गौर हो कि दुनिया भर में 18.5 लाख लोग Coronavirus की चपेट में आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से मौत का आंकड़ा 1.1 लाख को पार कर गया है।
- Advertisement -