-
Advertisement
मां चिंतपूर्णी के भव्य मंदिर के लिए सरकार ने अधिग्रहित की जमीन
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल में मां चिंतपूर्णी (Ma Chnitapoorni) का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसके लिए 8 करोड़ खर्च कर जमीन अधिग्रहित (Land Acquired) की गई है। यह बात राज्य के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को ऊना में कही। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के भीतर और बाहर के धार्मिक स्थलों के लिए लगभग 100 नए बस रूट (100 New Bus Routes) आरंभ किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने की बेहतरीन सुविधा मिल सके।
डिप्टी सीएम ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गांव नंदपुर में 60 लाख रुपए की लागत से चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के कैफे क्रॉस रोड (CrossRoads) का उद्घाटन करने के बाद बताया कि एक माह के भीतर चिंतपूर्णी में लगभग 25 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल तथा सीवरेज योजनाओं का लोकार्पण कर दिया जाएगा।
सरकार ने नियुक्त किया सलाहकार
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि चिंतपूर्णी में एक मास्टर प्लान (Master Plan) के तहत माता चिंतपूर्णी मंदिर तथा पर्यटक सुविधा परिसरों का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों के लिए एक विश्वस्तरीय सलाहकार (Consultant) नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ स्थानीय वासियों की सुविधाओं और हितों का भी ध्यान रखा जाएगा।