-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में आज रात से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी
Advisory for Tourists in Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आज रात से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। अगले तीन दिन तक मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान विज़िबिलिटी भी कम रहेगी साथ ही नदी नाले भी उफान पर रहेंगे। प्रदेश में हो रही बारिश से 115 सड़कें यातायात (Transport) के लिए ठप्प हो गई है। जिन्हें बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई गई है। इसके अलावा 212 बिजली के ट्रांफॉर्मर ओर 17 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित हुई है।
नदी नालों से दूर रहने की सलाह
वहीं, मानूसन में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। मानसून को देखते हुए प्रदेश सरकार (Himachal Governement) ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन के सचिव (Secretary of Disaster Management) ओंकार शर्मा ने कहा कि आज सुबह तक प्रदेश में 115 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी हैं, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है। सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं और सभी विभागों को सतर्क (Alert) रहने को कहा गया हैं। इसके अलावा प्रदेश में 212 के करीब ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। प्रदेश में 10 हजार के करीब पेयजल परियोजनाएं हैं जिसमें से आज सुबह तक 77 पेयजल परियोजनाएं बंद हैं।
सेल्फी के चक्कर में, जान न गंवा दें
उन्होंने कहा, प्रदेश में बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर (water level) भी बढ़ रहा है। ऐसे में खासकर पर्यटक सेल्फी (selfie) लेने के लिए नदी नालों के पास जाते हैं जबकि जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से वहां पर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं कि नदी नालों के पास न जाए लेकिन सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं ऐसे में एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों के पास न जाने का आग्रह किया गया है।
कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा -आज रात से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय (Monsoon Active) हो जाएगा। पूरे प्रदेश में इस दौरान बारिश होगी साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर व मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है। इस दौरान धुंध के कारण विज़िबिलिटी (Visibility ) भी कम रहेगी। बारिश के कारण नदी नाले उफान रह सकते हैं। साथ ही, भूस्खलन (landslide) का खतरा भी बना रहेगा।।