-
Advertisement
नए चुने पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर सरकार का प्लान
शिमला। हिमाचल में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं। आज जिला परिषद की गिनती का दौर भी समाप्त हो जाएगा। हिमाचल स्टेटहुड स्वर्ण जयंती समारोह से पहले पंचायत प्रतिनिधि शपथ भी ले लेंगे। सरकार ने नए चुनकर आए पंचायत प्रतिनिधियों की स्वर्ण जयंती समारोह में बड़े स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। 50वें साल के बाद 51वें साल में प्रवेश पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों आदि के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बेसिक जानकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित करने हैं और किस तरह करने हैं आदि की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही हिमाचल के गौरवमयी इतिहास से भी पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जाएगा। पिछले रहे पंचायत और शहरी निकाय प्रतिनिधियों को भी स्वर्ण जयंती समारोह से जोड़ने का प्लान है।