-
Advertisement
जयराम बोले- मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने में सरकार सफल, पैदा होंगे रोजगार के अवसर
बद्दी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज सोलन के बद्दी में अपनी सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को केंद्र से स्वीकृत करवाने में सफल रही है। जयराम ठाकुर बोले कि राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का मामला भी केंद्र सरकार के सामने उठाया है। इसमें 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा जबकि 15 से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ये उत्पाद लगाएंगे तो मिल सकता है 1 करोड़ तक का लोन
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है। जयराम ठाकुर ने आज यानी बुधवार को बद्दी में सतलुज टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारंभ किया। इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, इससे 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page