-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारियों को बड़ी राहत, जयराम सरकार ने संशोधित वेतनमान में दिया तीसरा विकल्प
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal government) ने अपने कर्मचारियों को आज बहुत बड़ी राहत दी है। संशोधित वेतनमान के लिए सरकार ने कर्मचारियों (Employees) को तीसरा विकल्प देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को 15 फीसदी बढ़ोतरी का तीसरा विकल्प (Third Option) दिया गया है। सरकार के अनुसार जारी अधिसूचना के अनुसार पहली जनवरी, 2016 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के मामले में यदि संशोधित वेतन (Revised Pay) में वृद्धि हिमाचल प्रदेश सिविल के तहत निर्धारित सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2022 में 31 दिसंबर, 2015 को मौजूदा मूल वेतन के निर्धारण के ऊपर और ऊपर 15 फीसदी से कम है। इसके साथ ही अनुमानित महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 113 फीसदी है। ऐसे सरकारी कर्मचारी 31 दिसंबर, 2015 को मौजूदा मूल वेतन के निर्धारण के अलावा 113 काल्पनिक महंगाई भत्ता के अतिरिक्त 15 फीसदी की न्यूनतम वृद्धि का हकदार होंगे। नया संशोधित वेतनमान देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने 25 जनवरी को नए विकल्प की घोषणा की थी। वहीं, कर्मचारियों को 15 फीसदी का तीसरा विकल्प देने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Teachers Federation) के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने इसके लिए सरकार का आभार जताया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…