-
Advertisement
युगपुरुष थे बाबा साहब अंबेडकर
नई दिल्ली। फोरम ऑफ एससी एंड एसटी लेजीस्लेटर एंड पार्लियामेंटेरियनस तथा डॉ. अंबेडकर चैंबर ऑफ कामर्स-डीएसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय पांचवें अंतरराष्ट्रीय अम्बेडकर कनक्लेव-2021 (International Ambedkar Conclave-2021) के प्रथम सत्र की अध्यक्षता आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। इस कनक्लेव का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संविधान, शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, स्टार्ट-अप और आर्थिक विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा, दिल्ली से 5 को सीएम जयराम संग पहुंचेंगे शिमला
राज्यपाल आर्लेकर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के आर्थिक, वित्तीय और प्रशासनिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को तैयार करने का अहम कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान और उनके काम को आगे बढ़ाने के जो अभियान चलाये हैं, वे प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों के उत्थान को प्राथमिकता देने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…