- Advertisement -
शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कहा कि हर कला में एक संदेश अंतर्निहित होता है। इस संदेश को समझने और समाज में इसके बारे में जगरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा शिमला (Shimla) के रिज मैदान पर आयोजित शिमला आर्ट फेस्ट में राज्यपाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोविड (Covid) महामारी के कारण इस फेस्ट का आयोजन नहीं किया जा सका था।
देश के चित्रकारों और राज्य के कलाकारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, जिसके माध्यम से उन्हें एक उचित मंच प्रदान किया गया है, जिसके लिए विभाग सराहना का पात्र है। पद्मश्री श्याम शर्मा (Padmashree Shyam Sharma) ने राज्यपाल को अपनी कलाकृतियों से अवगत कराया। 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित इस उत्सव में 200 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। इस बार 250 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। सभी प्रतिभागी कलाकारों को विभाग द्वारा कैनवास और रंग प्रदान किए गए। इस फेस्ट का आयोजन वर्ष 2017 से किया जा रहा है। इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ.पंकज ललित ने राज्यपाल का स्वागत किया।
- Advertisement -