-
Advertisement
Politics: ‘विधायक निधि बंद नहीं’, सुक्खू का पलटवार: बोले- ठगने का काम न करें जयराम
Politics: संजू/शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस दावे पर शनिवार को जबर्दस्त पलटवार किया, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने राज्य में विधायक निधि (MLA Fund) बंद कर दी है। सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी न करें।
सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर विधायक निधि को लेकर फाइल ढूंढ़ने का काम कर रहे हैं। अच्छा होता कि वह आपदा के समय हिमाचल को स्पेशल रिलीफ पैकेज दिलाने का काम करते। एमएलए फंड किसने रोका यह समझ नहीं आ रहा है। जयराम ठाकुर फिर ठगने का काम कर रहे हैं। सरकार ने अगर विधायक निधि बंद की है तो जयराम इससे संबंधित पत्र बताएं।
‘सरकार गांव के द्वार’ में कोई फिजूलखर्ची नहीं
वहीं सरकार गांव के द्वार (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम में फिजूलखर्ची के आरोपों को नकारते हुए सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी तरह की फिजूलखर्ची (Extravagance) नहीं हो रही है। आम लोग ही उपस्थित लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। न तो मंच सजाया जा रहा है और न ही फिजूलखर्ची हो रही है।