-
Advertisement
मिशन डिनोटिफाई: दो SDM ऑफिस, दो साइबर समेत 18 पुलिस थाने-चौकियों पर जड़े ताले
शिमला। हिमाचल में नई बनी सुक्खू की सरकार धड़ाधड़ बीजेपी सरकार (BJP Govt) के समय में खोले गए कार्यालयों को बंद कर रही है। कांग्रेस सरकार अब तक 524 कार्यालयों में ताला जड़ चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कांगड़ा में दो सब डिवीजनों के अलावा दो साइबर सहित 18 पुलिस चौकियों और थानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए। इन सभी कार्यालयों को डिनोटिफाई (Denotified) कर दिया गया है।
शुक्रवार को जिला कांगड़ा के दो सब डिवीजनों को डिनोटिफाई (Denotified) कर उन्हें बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आज जारी किए आदेशों में रक्कड़ में सब डिवीजन को डिनोटिफाई किया गया है।
यह भी पढ़ें:Big Breaking : एसपी ऑफिस नूरपुर डिनोटिफाइड नहीं होगा, सीएम सुक्खू की अफसरों को हिदायत
यह सब डिवीजन (subdivisions) 27 सितंबर को नोटिफाई किया गया था। इसी तरह से कोटला बिहार में खोले गए सब डिवीजन को भी डिनोटिफाई कर दिया गया है। यह सब डिवीजन 27 सितंबर को नोटिफाई किया गया था। इसके अलावा पूर्व की बीजेपी सरकार में खोली गई 17 नई आईटीआई (ITI) को भी बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं।
वहीं सुक्खू की सरकार ने पुलिस विभाग में खोले गए कार्यालयों पर भी अपना चाबूक चला दिया है। धर्मशाला और मंडी में खोले गए साइबर पुलिस थानों को भी शुक्रवार को बंद करने आदेश जारी कर दिए गए। जबकि बिलासपुर एम्स स्थित ब्रह्मपुखर थानाए पुलिस थाना संजौली जिला शिमला और पंडोह जिला मंडी के अलावा डीएसपी शिलाई, डीएसपी शाहपुर को बंद कर दिया है। इसी तरह से पुलिस चौकियों में मंडी जिले में रिवालसर, बगस्याड़, देहर, गाड़ागुशैणी, लडभड़ोल, बालीचौकी, कांगड़ा जिले में धीरा, थुरल, सोलन में भोजनगर, हमीरपुर जिले में बिझड़ी और भोटा को डिनोटिफाई की है।
कांग्रेस सरकार 524 कार्यालयों को कर चुकी है डिनोटिफाई
प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तक बीजेपी सरकार द्वारा पहली अप्रैल के बाद खोले गए या अधिसूचित किए गए विभिन्न विभागों के 524 कार्यालयों को बंद कर चुकी है।