-
Advertisement
हिमाचल: जाली पार्टनशिप डीड तैयार कर हड़पा मुनाफा, जाली हस्ताक्षर भी किए
पांवटा साहिब। सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल में जाली पार्टनरशिप डीड तैयार कर मुनाफा हड़पने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपियों ने शातिराना अंदाज में साझा-पत्र विलेख के साथ उस पर फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) कर इस कारनामे को अंजाम दिया और मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी। लिहाजा रिजॉर्ट के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में लाखों की चोरी, दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने चुरा लिए मां के गहने
पांवटा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए एवीएन रिजॉर्ट के मालिक अश्वनी कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं। विजेश गोयल और नीरज गोयल उनके रिजॉर्ट की देखरेख और लेनदेन का काम करते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार विजेश गोयल, नीरज गोयल, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सरीन, विजय गुप्ता, रजनी गुप्ता और निखिल सरीन ने मिलकर एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार की। आरोपियों ने इस जाली पार्टनशिप डीड (Fake Partnership Deed) में आरोपियों ने अश्वनी गोयल के जाली हस्ताक्षर भी कर दिए।
इसके बाद रिजॉर्ट का सारा मुनाफा खुद के नाम करने लगे। इसके बारे में मालिक को जब पता चला, तो उन्होंने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी रहे। उधर, मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पांवटा में 7 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच का जिम्मा एएसआई मान दास को सौंपा गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।