-
Advertisement
Mandi: क्लास फोर रिटायर महिला कर्मचारी को पोते ने उतारा मौत के घाट- जाने पूरा मामला
संजीव कुमार/गोहर। रक्षाबंधन के त्योहार के दिन नशा करने के लिए पैसे ना देने पर पोते ने दादी की हत्या (Murder) कर दी है। ड्रेसिंग टेबल के टूटे शीशे से दादी की छाती पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मामला मंडी (Mandi) जिला के पुलिस थाना गोहर के तहत पड़ते डल गांव का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बता दें कि आज सुबह करीब सात बजे निखिल (20) दादी के कमरे में पैसे मांगने गया। दादी से पैसे मांगने लगा। दादी ने पैसे देने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: Mandi: बेटे की थी चाह, हो गई बेटी- बाप ने मौत के घाट उतारी एक दिन की बच्ची
गुस्से में पोता (Grandson) निखिल दादी से हाथापाई पर उतारू हो गया। धक्का-मुक्की से दादी नीचे गिर गई। वहीं कमरे में पड़े ड्रेसिंग टेबल के टूटे शीशे के टुकड़े को उठाकर 65 वर्षीय दादी भूमा देवी पत्नी दयाराम निवासी डल की छाती पर घुसेड़ दिया। दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब तक घर के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों को पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग महिला क्लास फोर कर्मचारी रिटायर (Class four employee retired) थी। पेंशन से पोते को जेब खर्च देती रहती थी। उसे जब पोते के कारनामों का पता लगा तो उसने खर्चा देना बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: तांत्रिक के कहने पर कलयुगी बाप ने किया घिनौना काम, अपने पांच बच्चों को उतारा मौत के घाट
पोता निखिल नशीले पदार्थों का आदि बन गया है। शराब, चरस और चिट्टे आदि का सेवन करता आ रहा है। डीएसपी मंडी कर्ण गुलेरिया ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि गोहर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group