-
Advertisement
सराज में मकान पर हुआ लैंडस्लाइड, रसोई में दादी के साथ सोए पोते की मौत
संजीव कुमार/ गोहर। जिला मंडी के सराज में आज सुबह करीब पांच बजे मिहाच में अचानक बारिश के दौरान लैंडस्लाइड होने से डोले राम का 4 कमरों का पक्का घर चपेट आ गया। भूस्खलन से इस मकान के दो कमरे धराशाही हो गए। इस दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि साथ में सोई दादी बाल-बाल बच गई।
जानकारी देते हुए बगड़ाथाच पंचायत के उप प्रधान रोहित ने बताया कि डोला राम व उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सोए हुए थे व उनका बेटा बालकृष्ण (16) अपनी दादी के साथ रसोईघर में सोया हुआ था। दादी दरवाजे के निकट सोई हुई थी, जिस कारण उस की जीन बच गई लेकिन पोता नहीं मलबे में दब गया। एसडीएम बालीचौकी ने घटनास्थल जाकर पीड़ित परिवार से मिले व घटना में हुए नुकसान को लेकर आदेश दिए। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छतरी से पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तुरंत बाद घटनास्थल पर पैदल रवाना कर दिया है क्योंकि छतरी से घटनास्थल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है व सड़क मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय है।
यह भी पढ़े:सराज में कार हादसाः पति- पत्नी की गई जान- तीन घायल, गर्भवती थी महिला