-
Advertisement
General Knowledge: पृथ्वी गोल है तो अंतरिक्ष में क्यों नहीं गिरता समुद्र का पानी, यह है बड़ा कारण
आपने पृथ्वी (Earth) का मॉडल तो देखा होगा। उसमें आपने अलग-अलग देश देखे होंगे। इसके अलावा हर तरफ महासागरों (Oceans) का पानी भी देखा होगा। आप यह तो जानते ही होंगे कि हमारी पृथ्वी अंतरिक्ष में है और सूरज (Sun) के चक्कर लगाने के साथ आपने अक्ष पर भी घूम रही है। जब हम पृथ्वी के मॉडल को हाथ से घूमाते है तो आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी का पानी स्पेश (Space) में क्यों नहीं गिरता। पृथ्वी की स्तह पर कैसे टिका रहता है। आइए आपके इसी सवाल का हम आपको उत्तर देते है।
यह भी पढ़ें:NUCLEAR REACTION: सूर्य का अस्तित्व होगा खत्म, पृथ्वी पर छाएगा अंधेरा
यह है इसकी बड़ी वजह
पृथ्वी पर मौजूद पानी (Water) के नीचे ना गिरने का कारण है गुरुत्वाकर्षण बल। दरअसल, गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से पृथ्वी हर चीज को अपनी ओर आकर्षित करता है। पृथ्वी का सेंटर प्वाइंट (Center Point) हर सामान को अपने से चिपका कर रखता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ गुरुत्वाकर्षण नीचे की तरफ काम करता है, बल्कि हर सिरे से पृथ्वी की ओर से सामान को आकर्षित करता है। ये ही कारण है कि पृथ्वी के हर हिस्से में गुरुत्वाकर्षण (Gravitational) काम करता है और हर चीज जमीन से टिकी रहती है। इस वजह से पानी भी जमीन से चिपका रहता है।
जमीन के अंदर आखिर कितना पानी है
आपने पढ़ा होगा कि पानी का 97 फीसदी समंदर में है। प्रो. गुप्ता ने बताया कि 1.6 फीसदी पानी जमीन के नीचे है, जबकि 0.001 फीसदी हिस्सा बाष्प और बादलों के रूप में है। केवल तीन प्रतिशत पानी पीने योग्य हैए जिसमें से 2.4 फीसदी ग्लेशियरों (Glaciers)और उत्तरी-दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि केवल 0.6 फीसदी पानी नदियों, झीलों और तालाबों में है, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page