-
Advertisement
शादी में लेट पहुंचा दूल्हा तो भड़की दुल्हन ने स्टेज पर काट दिया बवाल. देखें वीडियो
शादियों में रिश्तेदारों के नाराज होने की खबरें तो अमूमन सामने आती रहती हैं, लेकिन अब दूल्हा और दुल्हन के भी नाराज होने की खबरें आए दिन वायरल होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैंए जिनमें दूल्हा और दुल्हन किसी बात पर नाराज हो जाते हैं और आपस में उलझने लगते हैं। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो (Video) सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा बारात लेकर देरी से पहुंचता है। दुल्हन (Bride) इस बात से खफा हो जाती है और भरी महफिल में दूल्हे की क्लास लगाती दिख रही है, इसके बाद दूल्हा भी गुस्सा हो जाता है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल का खर्चा बचाने के लिए लड़की ने कर ली लव मैरिज, कैमरे सामने खोली पूरी पोल, यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर (Groom) दूल्हा-दुल्हन वरमाला सेरेमनी के लिए पहुंच चुके हैं। बारात लेट लेकर आने से दुल्हन काफी गुस्से में दिखती है। दूल्हा जैसे ही दुल्हन को मिठाई खिलाने की कोशिश करता हो वो मिठाई को उठाकर फेंक देती है। दुल्हन के इस तरह के व्यवहार पर दूल्हा भी गुस्से में आ जाता है। दुल्हन जैसे ही उसे पानी पिलाने की कोशिश करती है दूल्हा मना कर देता हैए दुल्हन इस बात से चिढ़ जाती है और गिलास उठाकर फेंक देती है। इस वीडियो को weddingcouplepage नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है।