-
Advertisement
‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में छूटने लगे हाथ, प्रतिभा सिंह के सामने भिड़े कांग्रेस नेताओं के गुट
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” (Hath se hath jodo campaign) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ से हाथ छूटते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सिराज में सामने आया है। जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress State President Pratibha Singh) के समक्ष कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में जबरदस्त खींचातानी देखी गई। प्रतिभा सिंह क्षेत्र के धरोटधार में पार्टी के “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” की अध्यक्षता करने पहुंची थी। लेकिन कार्यक्रम के शुरूआत में प्रतिभा सिंह के स्वागत के दौरान प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर (Chetram Thakur) और पीसीसी विचार विभाग के पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) के गुटों में खींचातानी शुरू हो गई।
यह भी पढ़े:सांसद प्रतिभा सिंह की अधिकारियों को चेतावनी, विकास के मामले में ना हो भेदभाव
मौके पर चेतराम ठाकुर के समर्थकों ने अनुशासनहीनता दिखाते हुए सरेआम ‘विजयपाल गो-बैक’ के नारे (Slogans of ‘Vijaypal Go-Back’) लगाने शुरू कर दिए। वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। बता दें कि सिराज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी विचार विभाग चेयरमैन विजय पाल सिंह भी विधानसभा चुनाव-2022 में क्षेत्र से पार्टी के टिकट को लेकर तलबगार थे। लेकिन अंतिम क्षणों में विजय पाल सिंह को हाईकमान द्वारा टिकट ना देकर प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर को क्षेत्र से एक बार फिर पार्टी उम्मीदवार बनाया गया था। विजयपाल सिंह का विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में अच्छा खासा रुतबा है। वहीं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम ठाकुर को 38183 के बड़े अंतर से चुनाव हराया था।
बीजेपी नेता गुलजारी बोले कांग्रेस नेताओं की खींचतान क्षेत्र के विकास में बनेगी बाधा
वहीं घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर जमकर तीखा हमला बोला गया है। सिराज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा मंच पर खींचातानी करने से एक बार फिर पार्टी में चल रही गुटबाजी सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) का इस प्रकार का आचरण क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। सिराज कांग्रेस में लगातार बढ़ रही गुटबाजी क्षेत्र के लिए लाभप्रद नहीं है।