-
Advertisement
सस्ते होंगे मिलेट्स से बने प्रोडक्ट्स, जीएसटी काउंसिल ने घटाया टैक्स
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) में मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के आटे से तैयार खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST on millet flour food) में कमी करने का ऐलान किया गया है। काउंसिल ने इन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। जीएसटी परिषद की फिटमेंट समिति ने पहले मोटे अनाज के पाउडर को जीएसटी से छूट देने की सिफारिश की थी। समिति ने मोटे अनाज से बने तैयार उत्पादों के लिए कोई इंसेंटिव देने से इनकार कर दिया था।
यह पूरा साल मिलेट्स के नाम है
भारत साल 2023 को ‘मिलेट्स ईयर’ के रूप में मना रहा है और सरकार मिलेट्स के उत्पादन और खपत को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि मिलेट्स को कम पानी और न्यूनतम उर्वरकों व कीटनाशकों (Minimum Fertilizers and Insecticides ) के उपयोग से उगाया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां सुषमा स्वराज भवन में जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक की अध्यक्षता की।