-
Advertisement
हिमाचल हाईकोर्ट: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले की दोबारा जांच की याचिका की सुनवाई टली
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में गुड़िया दुष्कर्म (Gudiya Case) मामले की जांच पुनः करवाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 8 दिसम्बर के लिए टल गई। मुख्य न्यायधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश सबीना की खंडपीठ के समक्ष मामले पर सुनवाई हुई। वृहस्पति वार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षकारों ने मामले पर अपना पक्ष रखा। प्रार्थी द्वारा दायर याचिका में सीबीआई (CBI) की जांच पर खामियों को उजागर करते हुए इस मामले की जांच पुनः करवाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को दी जमानत ,आज जेल में ही रहेंगे
याचिका में दिये तथ्यों के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में सभी तथ्यों की तह तक जांच नही की है। मामले पर अगली सुनवाई 8 दिसम्बर को होगी। बता दें कि गुड़िया दुष्कर्म मामले में सीबीआई ने एक चिरानी नीलू को आरोपी बनाया, जिसे कोर्ट (Court) से सजा हो चुकी हैए मगर याचिकाकर्ता ने इस मामले की जांच से असंतोष जताया है। सीबीआई की जांच को सही नहीं बताया है। इस संबंध में याचिका दायर कर मामले की दोबारा से जांच करवाने की मांग की हैए जिससे कि दुराचार के बाद हुए इस हत्या मामले की सच्चाई सामने आ सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page