-
Advertisement
महज 30 साल की उम्र में इस फास्ट बॉलर ने लिया संन्यास, जानें क्यों?
नई दिल्ली। क्रिकेट में भी आजकल भारी प्रतिस्पर्धा हो चुकी है। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में धमाका करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरना चाहते हैं। वे अपने करियर को आईपीएल (IPL) जैसी स्पर्धाओं से चमकाना चाहते हैं। लेकिन मौका नहीं मिलने पर हताश होकर उन्हें आखिरकार अपने जूते टांगने भी पड़ते हैं। कुछ इसी तरह का मामला गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Gujarat Fast Bowler) और ऑलराउंडर रोश कलारिया (Rosh Kalaria) के संन्यास से भी जुड़ी लगती है। उन्होंने महज 30 वर्ष की उम्र में संन्यास का ऐलान किया है। रोश 2012 अंडर-19 विश्व कप विनिंग भारतीय टीम का सदस्य रहे हैं।
यह भी पढ़े:ट्रायल में चित्त होकर एशियन गेम्स से बाहर हुए रवि दाहिया, बजरंग-विनेश सिलेक्ट
रोश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 173 विकेट झटके हैं
2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल रहे इस खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह डोमेस्टिक सर्किट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं। 2018-19 रणजी ट्रॉफी (Ranaji Trophy) के दौरान वह गुजरात टीम के लिए लीडिंग विकेटटेकर गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 27 शिकार किए थे। यही नहीं, उन्होंने इस दौरान केरल के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। वह 2016-17 में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 173 विकेट झटके, जबकि 49 लिस्ट-ए मैचों में में 67 और 40 टी-20 में 49 विकेट अपने नाम किए।
आखिरी मैच इंदौर में
रोश के रिटायरमेंट पर गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने कहा- हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें क्रिकेट के खेल के साथ जुड़े हुए देखना चाहते हैं। बता दें कि उन्होंने करियर का आखिरी मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 20 अक्टूबर, 2022 को इंदौर में खेला था।