- Advertisement -
अरावली। गुजरात की नीलांशी पटेल (Nilanshi Patel) ने किसी टीनेजर (Teenager) के सबसे लंबे बालों का अपना ही विश्व रिकॉर्ड (World Record) तीसरी बार तोड़ा है। 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी (5 फीट 7 इंच) थी जो सितंबर, 2019 में बढ़कर 190 सेमी (6 फीट 2.8 इंच) हो गई। गिनीज़ के मुताबिक, अब उनके बाल 200 सेमी (6 फीट 6.7 इंच) लंबे हैं। गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा की रहने वाली नीलांशी की उम्र महज 17 साल है। नीलांशी के बाल उनके शरीर से भी ज्यादा लंबे हैं।
नीलांशी बताती हैं कि 2018 की शुरुआत में सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना की ऐब्रिल लॉरेनजटी के पास था, जिनके बाल 152.5 सेमी लंबे थे। ऐब्रिल का रिकॉर्ड 17 साल की कीटो कवाहरा ने तोड़ा था जिनके बाल 155.5 सेमी लंबे थे। किंतु, साल के आखिर में मैंने 15 सेमी के मार्जिन से सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया।
नीलांशी का कहना कि जब वह 6 साल की थी तो हेयरड्रेसर ने उनके बाल ठीक तरह से नहीं काटे थे इसलिए तय किया कि अब कभी बाल नहीं कटाएंगी। वह कहती हैं कि लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और सेलिब्रिटी जैसा महसूस करती हैं। जहां भी जाती है लोग उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं।
- Advertisement -