-
Advertisement
एक सुंदर लड़की और गुप्ता जी में अफेयर चल रहा था….!
फैक्ट्री के मालिक चाहते हैं फैक्ट्री खुले…
दुकान के मालिक चाहते हैं दुकान खुले
हिन्दू चाहते हैं मंदिर खुले
मुस्लिम चाहते हैं मस्जिद खुले
मगर सलाम है हमारे देश के बच्चों को
पूरे भारत में किसी बच्चे ने ज़िद नहीं की के स्कूल खुलें
इसे कहते हैं कानून का पालन…
Husband: सब्जी में नमक कितना डालना है?
Wife: 2 महीने से सब्जी बना रहे हो।
अभी तक नमक का अंदाजा भी नहीं लगा पा रहे हो
और Resume में लिखते हो
“Extraordinary Decision making skills” “Quick Learner”
Gupta ji…..के पड़ोसी के यहां मेहमान आए
उन्हे खटिया की जरुरत पड़ी तो वे एक खटिया मांगने Gupta ji
के घऱ गए
के घऱ गए
गुप्ता जी ने असमर्थता जताते हुए
कहा : यार माफ करना
घर में सिर्फ दो ही खटिया है एक पर मैं और बेटा सोते हैं
दूसरी पर मेरी पत्नी औऱ बहू
पड़ोसी (शरारत से):
यार खटिया न दो कोई बात नहीं… पर सोया तो ठीक से करो….
एक सुंदर लड़की और गुप्ता जी में अफेयर चल रहा था….!
एक दिन दोनों पार्क में बैठे हुए थे कि….
लड़की ने पूछा– क्या तुम्हारे पास मारूति कार है ?
गुप्ता जी – नहीं…!
लड़की – क्या तुम्हारे पास फ्लैट है ?
गुप्ता जी – नहीं…!
लड़की – क्या तुम्हारे पास नौकरी है ?
गुप्ता जी – नहीं…!
और….
फिर…..
ब्रेकअप….!!
फि जब वह जाने लगी तब गुप्ता जी बोले
जब मेरे पास 5-5
BMW कार हैं …
तो, मुझे भला मारूति की क्या जरूरत है ?
जब, मेरे पास खुद का इतना बडा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत है ????
और…
जब मेरे पास 500 करोड टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहां नौकरी करते हैं तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत ????
लड़की बेहोश ….
आज का ज्ञान : पूरी बात को सुने और समझे बिना फैसला नहीं करना चाहिए…
Tags