-
Advertisement

गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हरियाणा ने जीती इंटर वर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप
मंडी (वी कुमार)। महिलाओं की नॉर्थ जोन इंटर वर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप (Women North Zone Inter University Football Championship) हरियाणा की गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने जीत ली है। मंडी (Mandi) शहर के पड्डल मैदान में बीते 7 दिनों से जारी इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 8 राज्यों से आई 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रैंकिंग के आधार पर चार टीमों का चयन किया गया है, जिसमें गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार पहले, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी दूसरे, जेएंडयू यूनिवर्सिटी अमृतसर तीसरे और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) चौथे स्थान पर रही।
वल्लभ महाविद्यालय मंडी में शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डा. सुनील सेन ने बताया कि चयनित चारों टीमों को नेशनल लेवल (National Level) की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह चारों टीमें नार्थ की टॉप 4 टीमों में शामिल हुई हैं। विजेता टीम की खिलाड़ी गीतू देवी ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप 7 जनवरी से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आयोजित की जाएगी और उसके लिए अब जी-जान से मेहनत की जाएगी।
जल्द ही खेलभूमि बनेगा हिमाचल: शर्मा
प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और जो प्रतियोगिता में पिछड़ गए, उनसे भविष्य में और मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को देवभूमि और वीरभूमि कहा जाता है। वह दिन दूर नहीं, जब इसे खेलभूमि के नाम से भी जाना जाएगा।