-
Advertisement
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का मजेदार Tweet, अनोखे अंदाज में लोगों को कर रहे जागरूक
गुरुग्राम। हरियाणा की गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों जागरूक करने के लिए एक मजेदार ट्वीट किया है।ये ट्वीट आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए ट्रैफिक पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि आप लॉकडाउन का पालन करें। इस दौरान घर से बाहर ना निकलें और अगर निकलेंगे तो पुलिस पकड़ लेगी। टीवी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई की नकल करते हुए पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक मजेदार ट्वीट कर लिखा, ‘मोनिशा बेटा- ‘कॉप्स कॉट मी’ बोलो ये ‘मामा ने पकड़ लिया’ ये कितना मिडिल क्लास है।’ इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी मिल रहे हैं। इसको अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लैंडलाइन नंबर से भी एक्टिवेट करें व्हाट्सऐप, देखें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Monisha beta "cops caught me" bolo, yeh "mama ne pakad liya" is just too middle class.
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 24, 2020
हरियाणा पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें। कुछ दिन पहले भी गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था। गुरुग्राम पुलिस ने गायक अरिजीत सिंह का एक फेमस गाना ‘मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे, बड़ा पछताओगे’ को अपने अंदाज में इस्तेमाल कर ट्वीट किया था। इस ट्वीट के साथ गुरुग्राम पुलिस ने एक फोटो भी पोस्ट किया था, जिसमें एक व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया। वह व्यक्ति जैसे ही घर से बाहर निकलता है कोरोना वायरस उसके सामने कुल्हाड़ी लेकर खड़ा है।
Ghar ko chhod kar
Agar tum jaoge
Bada pachtaoge
Bada pachtaoge#StayHomeStaySafe pic.twitter.com/tazDhUkWIP— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 16, 2020