-
Advertisement
हमीरपुर में नगर परिषद का अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा, दस दुकानदारों का सामान जब्त
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा (crackdown on encroachers) कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर परिषद (City Council) ने दुकानदारों की ओर से सड़क पर सजाया सामान कब्जे में ले लिया और टेंपो में लादकर ले गए। नगर परिषद के कर्मचारियों ने हमीरपुर की सब्जी मंडी, बस स्टैंड, नादौन चौक (Nadaun Chowk) , गांधी चौक व बाजार में दबिश दी। यहां रेहड़ी-फड़ी (street vendors) वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। कर्मचारियों ने इस अतिक्रमण को हटा दिया। इस सारे अभियान में करीब दस दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें:कर्मचारी नहीं करते काम, कह हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष ने दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला
नगर परिषद के कर्मचारियों की अगुवाई में टीम ने अतिक्रमण को हटवाने के लिए मुहिम शुरू की और देखते ही देखते पूरे बाजार से सड़क पर सजाया गया सामान (street decorations from the market) जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वे आनन फानन में सड़क पर सजाए हुए सामान को हटाते हुए दिखे।
फिर भी नगर परिषद के कर्मचारियों ने बाहर रखे हुए सामान को जब्त करके टेंपो में रखवा लिया। आपको बता दें कि शहर में अतिक्रमण की काफी शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में स्कूल गेट के साथ लगी रेहड़ी स्कूल गेट के सामने अवैध रूप से सजी फलों की दुकान हटा दी गई। उधर रेहड़ी फड़ी वालों का कहना है कि नगर परिषद के निशाने पर केवल छोटे गरीब दुकानदार होते हैं जबकि बड़ी दुकानों और धन्ना सेठों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण नगर परिषद को नजर नहीं आते।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group