-
Advertisement
दियोटसिद्ध में पुलिस ने पकड़े 4, अमृतपाल के साथी होने का शक, पूछताछ के बाद छोड़ा
हमीरपुर। वारिस पंजाब दे प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार अभियान चलाए हुए है और उसके साथियों को पकड़ा जा रहा है। इसी बीच पता चला है कि अमृतपाल से ताल्लुक रखने वाले 4 युवकों से हमीरपुर जिला पुलिस ने पूछताछ की। जानकारी मिली है कि ये संदिग्ध युवक दियोड़ सिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से शक के आधार पर हिरासत में लिए थे। हिरासत में लिए जाने के बाद इन युवकों को बिझड़ी पलिस चौकी में जाया गया है, जहां पर इनसे पुलिस पूछताछ की गई।
मंदिर आने वालों पर नजर रखे हुए हैं पुलिस
हालांकि पूछताछ के बार इन युवकों को छोड़ दिया है।। जाहिर है पंजाब में जब से अमृतपाल पुलिस के आंखों के सामने से फरार हुआ है तब से लेकर हिमाचल पुलिस पूरी चौकसी बरते हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से हिमाचल पुलिस पड़ोसी राज्यों से जुड़ी सीमाओं तथा मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखे हुए हैं। उधर चैत्र माह के मेलों के लिए बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पंजाब से भारी संख्या में भक्त आते हैं।
एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि ये सही है कि चार लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन ये भी फैक्ट है कि पूछताछ में कुछ नहीं पाया गया, लिहाजा उन्हें छोड़ दिया गया था। उन्होंने आम लोगों से अफवाहों से बचने का भी आग्रह किया है।
.यह भी पढ़े:अमृतपाल ने सरेंडर के लिए रखी तीन शर्तें, कहाः मारपीट ना हो-पंजाब में रखें-सरेंडर को गिरफ्तारी ना बताएं
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group