-
Advertisement
हिमाचल: जिला परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, पार्षदों ने की नारेबाजी; दी ये चेतावनी
हमीरपुर। बीजेपी समर्थित जिला परिषद हमीरपुर (Hamirpur Zilla Parishad ) के हाउस को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के ना पहुंचने से अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा। जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में शुक्रवार को यह बैठक (Meeting) प्रस्तावित थी और 15 दिन पूर्व ही इस बैठक के विषय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने पर जिला परिषद हमीरपुर अध्यक्ष बबली देवी ने बैठक को स्थगित कर दिया। बैठक स्थगित किए जाने के बाद जिला परिषद सदस्यों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी (Protest) की। इस विषय पर अब सीएम जयराम को भी शिकायत भेजने का जिला परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है। बता दें कि जिला परिषद की बैठक की आधिकारिक सूचना सभी अधिकारियों (Officials) को पहले ही दे दी जाती है तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक में विकासात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट ली जाती है। पंचायती राज संस्था की सबसे महत्वपूर्ण इकाई जिला परिषद मानी जाती है तथा इस बैठक में अधिकारियों का ना पहुंचना पंचायती राज संस्था के लिए सही नही माना जा रहा है ।
यह भी पढ़ें:बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, 1069 सवालों की गूंज से तपेगा सदन, हंगामे के आसार
अधिकारियों को जारी किया जाएगा नोटिस
जिला परिषद हमीरपुर की अध्यक्ष बबली देवी (Zilla Parishad Hamirpur President Babli Devi) ने बताया कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया था, लेकिन बैठक में अधिकारियों के ना पहुंचने पर इसे स्थगित करना पडा। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों की रिपोर्ट देनी पडती है। उन्होंने बताया कि बैठक की सूचना अधिकारियों को समय पर दे दी गई थी। अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में पहले भी यह अधिकारी उपस्थित नहीं हुए थे, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था तथा इस बार फिर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी प्रदेश सरकार से की जाएगी और अगर कोई कार्रवाई ना हुई तो पार्षद धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।
बैठक को लेकर लापरवाही बरतना गलत
जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी का कहना है कि जिला परिषद के चुने हुए प्रतिनिधियों की प्रशासनिक और विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद यह बैठक आयोजित होती है और इस बैठक को लेकर लापरवाही बरतना बेहद गलत है। इस विषय पर जल्द ही सीएम को भी पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत के राष्ट्रपति तथा पीएम मोदी को भी वह शिकायत देंगे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page