-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू के बीच खुली हाईवेयर की दुकानें, व्यापार मंडल चाहे सारी खुलें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच आज यानी मंगलवार के लिए जारी आदेशों के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं के साथ हार्डवेयर (Hardware Shops) की दुकानें भी खुली हैं। दुकानें खुलने के बाद लोग सामान खरीदने के पहुंचे। प्रशासन की ओर से केवल दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि तीन घंटों के लिए नहीं बल्कि दुकानें आठ घंटे तक खुली रहनी चाहिए। तीन घंटों में वे दुकान में आए ग्राहकों को नहीं निपटा सकते है। उधर प्रदेश व्यापार मंडल ने भी दूसरी दुकानों को खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से अन्य सामान की दुकानों के खोलने का समय तय किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेः Covid-19 मृत्यु दर में हो रही वृद्धि पर जयराम चिंतित, क्या बोले- जाने
इसके अलावा आज बाजारों में सोमवार की अपेक्षा कम लोग दिखाई दिए। हालांकि, बैंकों व राशन के डिपो के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई। कई स्थानों पर कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। सरपट दौड़ते वाहन सरेआम कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। कर्फ्यू ढील के दौरान केवल जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से केवल एक व्यक्ति बाहर निकल सकता है, लेकिन दोपहिया वाहनों पर दो और कार में तीन से चार लोग सवार होकर सामान लेने बाजार पहुंच रहे हैं। जाहिर है कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कोविड व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आज मंडी व कल कांगड़ा आएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group