-
Advertisement
हरलीन देओल के जबरदस्त कैच पर सभी फिदा : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले – ‘लाजवाब’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैच जरूर हार गई, लेकिन हरलीन देओल (Harleen Deol) ने जो कमाल कर दिखाया है उसके चर्चे खूब हैं। हरलीन ने जिस तरह से लाइन पर एमी जोन्स का कैच पकड़ा वो देखने लायक था। हर तरह उस कैच के चर्चे हो रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो इसे वर्ष का श्रेष्ठ कैच घोषित किया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह एक शानदार कैच था, मेरे लिए तो यह वर्ष का श्रेष्ठ कैच है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा – लाजवाब कैच, हरलीन आपने तो करोड़ों लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। यह कैच लंबे समय तक याद रहेगा। हरभजन सिंह ने लिखा – यह असाधारण है। हरलीन को सलाम है, ऐसे प्रयास जारी रखें।
यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल बदला, अब पांच दिन बाद पहला मैच
What a catch by Harleen Deol. Looks like all Deol have a habit of crossing border and coming back safely.#harleendeol #IndianCricketTeam
pic.twitter.com/U7L3qvviMe— Satbir Singh || ਸਤਬੀਰ ਸਿੰਘ 🇮🇳🇺🇸 (@realSatbirSingh) July 9, 2021
बता दें कि हरलीन देओल डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की टीम से खेलती हैं, वहीं चंडीगढ़ से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली वह दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। बीसीसीआई ने इस कैच की वीडियो ट्विटर पर साझा की और लिखा, नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन इस मैच से कुछ खास। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी हरलीन से पहले इसी ओवर में स्किवर का दर्शनीय कैच पकड़ा था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group