-
Advertisement
कांग्रेस हमेशा हाटियों के साथ रही, राजनीति तो बीजेपी ने की: हर्षवर्धन
संजू/शिमला। नए साल की पहली तारीख को सिरमौर (Sirmour) के गिरिपार के हाटी समुदाय (Hattee Community) को लंबे इंतजार के बाद एसटी का स्टेटस (ST Status) मिल ही गया। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को इसकी अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। अब राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने BJP पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
शिमला में एक प्रेसवार्ता में चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ट्रांसगिरी पार के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के पक्ष में थी। पिछली वीरभद्र सरकार के दौरान उन्होंने खुद भी सदन में इस मुद्दे को उठाया था। यह मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का था। प्रदेश सरकार को केंद्र के आदेश को जस का तस लागू करना था। लेकिन इस बार केंद्र से आई अधिसूचना (Center’s Notification) में त्रुटि के कारण सरकार उसे लागू नहीं कर पाई। इसी को देखते हुए सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण (Clarification) मांगा था। जैसे ही केंद्र से स्पष्टीकरण आया तो सरकार ने बिना देरी के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने कहा कि BJP के लोगों को भी इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए थी।