-
Advertisement
पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाएगा यह व्रत, पूजा में ज़रूर शामिल करें ये सामग्री
18 सितंबर 2023 को हरतालिका तीज (Haritalika Teej) पर सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। माना जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए ये व्रत रखा था। हरतालिका तीज का व्रत करने से महिलाओं (Ladies) को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख समृद्धि आती है. सुहागिनों के साथ-साथ कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज का व्रत रखती है जिससे उन्हें भी सुयोग्य वर प्राप्त हो।
हरतालिका तीज पूजन सामग्री
- शिवलिंग बनाने के लिए तालाब या नदी की स्वच्छ मिट्टी, रेत का भी उपयोग कर सकते हैं.
- चंदन, जनेऊ, फुलेरा, पुष्प, नारियल, अक्षत
- 5 पान के पत्ते, 5 इलायची, 5 पूजा सुपारी, 5 लौंग, 5 प्रकार के फल
- दक्षिणा, मिठाई, पूजा की चौकी, धतूरे का फल
- कलश, अभिषेक के लिए तांबे का पात्र, दूर्वा, आक का फूल
- घी, दीपक, अगरबत्ती, धू, कपूर, व्रत कथा पुस्तक
- हरतालिका तीज में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व है, इसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया,
- काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर शामिल करें.
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
इस साल ये तिथि दो दिन पड़ रही है ऐसे में व्रत (Fast) रखने को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. तृतीया तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू हो रहा है और 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक हरतालिका तीज (Hartalika Teej) 18 सितंबर को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज के दिन तीन शुभ संयोग भी बन रहे हैं जिससे ये दिन और भी खास हो गया है।
यह भी पढ़े:हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, मिलेगा पति का प्यार