-
Advertisement
HAS ऑफिसर Oshin Sharma के Ex हसबैंड Vishal Nehria बंधे परिणय सूत्र में, रचाई दूसरी शादी
Oshin Sharma : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से (Ex BJP MLA) पूर्व बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया (Vishal Nehria) दूसरी मर्तबा परिणय सूत्र में बंध गए हैं। विशाल नैहरिया ने इससे पहले 26 अप्रैल 2021 को विधायक रहते हुए (HAS Officer) एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) के साथ सात फेरे लिए थे,लेकिन शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। बाद में दोनों का तलाक (Divorce) हो गया। इसका खामियाजा नैहरिया को राजनीतिक रूप से भी भुगतना पडा,पार्टी ने उन्हें अगली मर्तबा विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया। खैर इस बीच अब जाकर नैहरिया ने दोबारा से अपनी गृहस्थी बसाने का निर्णय लिया और आज परिणय सूत्र में बंध गए। विशाल नैहरिया का विवाह धर्मशाला के नरघोटा की रहने वाली स्वाति कपूर से हुआ है।
-राहुल कुमार