-
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बिलासपुर एम्स के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
शिमला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बिलासपुर एम्स के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने बिलासपुर एम्स से जुड़े निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आईपीएच वर्कर यूनियन ने जल शक्ति विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को एम्स की सौगात देने के लिए पीएम मोदी का वे धन्यवाद करते हैं। बिलासपुर एम्स के बनने से हिमाचल के स्वास्थ्य जगत को बहुत बड़ी ताकत मिलेगी। सिर्फ हिमाचल ही नहीं पूरे उत्तर भारत के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार के नए मौके मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर एम्स का काम बहुत तेजी से चल रहा है। 2022 में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस ये संस्थान पूरे उत्तर भारत को सौगात के रूप में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए 15 नए एम्स का निर्माण शुरू करवाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page