- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल विधानसभा के अगले स्पीकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में स्पीकर के लिए विपिन सिंह परमार के नाम पर सहमति बनने की जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने दी है। उन्होंने कहा कि आज ही उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है, कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा अध्यक्ष होंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक में इस बात को रखा गया।
बता दें कि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अगले स्पीकर के नाम पर चर्चा हुई। लंबी चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के नाम पर सहमति बनी। विपिन परमार कल 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
26 फरवरी को स्पीकर के चुनाव की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके अलावा बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की भी रणनीति बनाई गई है। गौरतलब है कि डॉ. राजीव बिंदल के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद स्पीकर का पद खाली हो गया था। लंबे अरसे से पद पर ताजपोशी की चर्चाएं गरम थीं। जोकि आज खत्म होती दिख रही हैं। वहीं, विपिन परमार के स्पीकर बनने के बाद मंत्री का एक और पद खाली हो गया है। ऐसे में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की भी जल्द संभावना है।
- Advertisement -