-
Advertisement
Heating Ventilation | IIT Mandi | New Algorithm |
बड़ी ईमारतों में लगे एचवीएसी यानी हीटिंग वेंटिलेशन और एयर-कंडीशनिंग में कोई भी खराबी आने पर अब उसे तुरंत प्रभाव से ढूंढ कर उसकी मुरम्मत की जा सकेगी। आईआईटी मंडी ने शोध करके इसके लिए एक नये एल्गोरिदम को विकसित किया है। बता दें कि बड़े भवनों में एचवीएसी स्थापित किए गए होते हैं जो उस भवन के अंदरूनी टेंपरेचर को मैंटेन रखने का काम करते हैं। अंदर की दूषित हवा और बाहर की स्वच्छ हवा इसी एचवीएसी के माध्यम से प्रवाहित होती है। ऐसे में यदि इसमें कोई खराबी आ जाए और उसे ठीक होने में लंबा समय लगे तो फिर उस भवन के अंदर रहना मुश्किल होने लगता है, क्योंकि वहां वैंटिलेशन का और कोई साधन नहीं होता। अमूमन बड़ी ईमारतों में इसमें खराबी आने पर उसे ढूंढना ही काफी मुश्किल हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. तुषार जैन और उनकी शोधार्थी डा. मोना सुब्रमण्यम ने फ्रांस की लोरेन यूनिवर्सिटी के डा. जोसेफ जे. यामे के सहयोग से इस पर शोध किया। शोध के बाद इन्होंने एक नये एल्गोरिदम को विकसित किया है जो भवनों में स्थापित एचवीएसी सिस्टम में परिचालन सम्बन्धी खराबियों का अपने आप पता लगा लेता है।