-
Advertisement
पांवटा साहिब-शिलाई NH पर कमरऊ में भारी भूस्खलन, सतौन में पलटे ट्रक
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब-शिलाई NH 707 रविवार को भारी भूस्खलन (Heavy Landslide) से दो घंटे बंद रहा। निर्माणाधीन इस NH पर सतौन के पास दो ट्रक सड़क किनारे पलट गए। कमरऊ के पास पहाड़ी दरकने से शाम पांच बजे NH पर लंबा जाम (Traffic Jam) लग गया। गनीमत ये रही कि खतरे को भांपते हुए वाहन चालकों ने पहले ही वाहन रोक दिए थे। लिहाजा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
रविवार को सतौन के पास दो ट्रक NH किनारे बने फुटपाथ से पलट गए। बताया जा रहा है कि एक ट्रक NH निर्माण सामग्री लेकर आ रहा था। रेत उतारने के दौरान फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पलट गया। एक अन्य ट्रक के नाली में गिरने का समाचार है। कमरऊ के पास पहाड़ी दरक गई, जिससे सड़क पर बड़े बड़े पत्थर और मलबा आ गया। इस दौरान दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब दो घंटे तक मशीनों से मलबा हटाया गया, तब जाकर सड़क पर यातायात को बहाल किया जा सका।
यह भी पढ़े:कोटला में दरकी पहाड़ीः मकानों में घुसा मलबा, घर-बार छोड़ भागे कई परिवार