-
Advertisement
हिमाचल: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर 6 मील के पास हुआ भारी भूस्खलन, जेसीबी चपेट में आई
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास भारी भूस्खलन से बंद हुआ एनएच यातायात के लिए बहाल हो गया है। अभी तक इस एनएच पर एक तरफा ही वाहनांे की आवाजाही शुरू की गई है। पुलिस की मौजूदगी में वाहनों को गुजारा जा रहा है। वहीं वाहनों की आवाजाही के साथ ही मलबे को हटाने का कार्य सड़क के दोनों तरफ से युद्धस्तर पर जारी है। बता दें कि हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में भारी भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन (Landslide) की चपेट में एक जेसीबी आ गई है। हालांकि जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) ने भाग कर अपनी जान बचा ली। यह भूस्खलन चंडीगढ़.मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला के 6 मील के पास हुआ है। वहीं सड़क पर भूस्खलन का भारी मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एक मशीन भी आई है लेकिन इसमें सवार ऑपरेटर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़ें:बारिश ने सड़क का किया ऐसा हाल, गाड़ी को दूर पैदल चलने लायक भी नहीं छोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 मील के पास भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से हाईवे पर आ गिरा। मलबा इतना अधिक आया है कि पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। इस कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। कुल्लू (Kullu) से मंडी आ रहे वाहनों को अब वाया गोहर.चैलचौक भेजा जा रहा है, जबकि मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा जा रहा है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने हाईवे बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और रात तक हाईवे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि हाईवे रात तक बहाल नहीं हुआ तो फिर सुबह फिर से मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा।