-
Advertisement
हिमाचल में तीन दिन हो सकती है भारी बारिश, नदी-नालों की ओर ना जाने की चेतावनी
शिमला। प्रदेश में भारी बरसात (Heavy Rain) का दौर चला हुआ है। इस कारण हिमाचल में नुकसान की खबरें आ रही हैं। प्रदेश की लगभग सारी सड़कें प्रभावित हैं। भू-स्खलन का दौर जारी है। नदी-नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने प्रदेश के मैदानी मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच से सात अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं राजधानी शिमला और अन्य जगहों पर झमाझम बारिश होती रही। आठ और नौ अगस्त को भी प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने पर्यटकों, स्थानीय और प्रवासी लोगों को नदी-नालों की ओर रुख ना करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: NH-707 पर भारी भूस्खलन, करीब 6 घंटे तक फंसे रहे वाहन
वहीं कुल्लू में भी भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसका असर सेब के सीजन पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं लैंड स्लाइडिंग (Landsliding) होने से सड़कें बंद हो गई हैं। इससे आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, कुल्लू जिला में 29 और सिरमौर में 28 सड़कें अवरूद्ध पड़ी हैं। सोलन में 24 सड़कें, बिलासपुर में 3, चंबा 4, कांगड़ा, लाहुल स्पीति, शिमला में एक-एक सड़क और मंडी में 9 सड़कें बंद पड़ी है। उधर, सिरमौर जिला में भारी बारिश के 117 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) बंद हो गए हैं। वहीं मंडी में 22 और कुल्लू में भी 37 ट्रांसफॉर्मर बंद होने से बिजली का आपूर्ति बाधित हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…